1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

अनदेखी से कासन निराश

युवा स्पिनर बीयू कासन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट क्रिकेटर
भारत के खिलाफ अगले महीने प्रारंभ होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किए जाने से युवा स्पिनर बीयू कासन बेहद निराश हैं लेकिन उन्होंने टीम में वापसी करने का विश्वास जताया।

न्यू साउथ वेल्स के स्पिनर कासन ने अपनी राज्य की टीम के कोच मैथ्यू मॉट से कहा कि वे राष्ट्रीय टीम से बाहर किए जाने की निराशा से शीघ्र ही उबर जाएँगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के इस एकमात्र अनुबंधित स्पिनर को भारत दौरे के लिए मौका नहीं दिया गया और उनके बजाय विक्टोरिया के 36 वर्षीय ब्रायन मॅक्गेन को टेस्ट पदार्पण का मौका दिया गया है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कासन के हवाले से कहा कि इस दौरे के लिए हर कोई मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना हुआ मानकर चल रहा था। सभी कह रहे थे कि मेरा प्रदर्शन अच्छा है। ऐसे में टीम में नहीं चुना जाना दिल को दुखाता है। कासन न्यू साउथ वेल्स के कप्तान साइमन कैटिच की भी सलाह ले रहे हैं। कैटिच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है।

उधर मॉट का मानना है कि मॅक्गेन टीम में स्थान पाने के हकदार थे, उन्होंने पिछले वर्ष घरेलू स्पर्धा में जोरदार प्रदर्शन किया था। मॅक्गेन ने कहा कि कासन एक उम्दा युवा स्पिनर हैं। जब चयनकर्ता मुझे 36 वर्ष की उम्र में चुन सकते हैं तो कासन के पास तो अभी भी 11 वर्ष बचे हुए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे आने वाले समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्थान बना लेंगे।