• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 11 जनवरी 2010 (17:48 IST)

अकमल को लेकर पाक टीम में हुई दो फाड़

कामरान अकमल
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा गुरुवार से होने वाले होबार्ट टेस्ट के लिए विकेटकीपर कमरान अकमल के संभावित स्थानापन्न के रूप में सरफराज अहमद को भेजे जाने के बाद टीम दो खेमों में बँट गई है।

सिडनी टेस्ट में अकमल की खराब विकेटकीपिंग ने पाकिस्तान की हार में अहम भूमिका निभाई थी। कोच इंतिखाब आलम ने भी अकमल के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा था कि होबार्ट टेस्ट के अंतिम एकादश में उनका स्थान पक्का नहीं है।

पीसीबी ने दूसरे विकेटकीपर सरफराज को ऑस्ट्रेलियाभेजकर बदलाव के संकेत दिये हैं लेकिन अकमल का दावा है कि उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन हासिल है और वह तीसरे टेस्ट में जरूर खेलेंगे। कोच इंतिखाब अब भी सरफराज को खेलाने के लिए अड़े हुए हैं।

इंतिखाब ने 'द एज' से कहा कि सरफराज को ऑस्ट्रेलिया बुलाने के बाद नहीं खिलाने का कोई कारण नहीं है। सरफराज न्यूजीलैंड दौरे पर भी टीम के साथ रहे थे। वह बल्लेबाजी में कमजोर नहीं हैं और उन्हें खुद को साबित करने के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है।

इंतिखाब के अनुसार सरफराज लंबे समय से टीम में प्रवेश के दावेदार रहे हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पाया है। अकमल अच्छे और समर्पित क्रिकेटर हैं लेकिन उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चार कैच टपकाए जो किसी के लिए स्वीकार्य नहीं है। मुझे लगता है कि उन्हें आराम की जरूरत है और पूरी उम्मीद है कि इसके बाद वह वापसी करेंगे।

कप्तान मोहम्मद यूसुफ अकमल का खुले आम समर्थन करते रहे हैं। अकमल का कहना है कि वह अपनी गलतियाँ सुधारने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली से गुर सीख रहे हैं।

अकमल ने कहा कि टीम प्रबंधन को उन पर भरोसा है और तीनों कोच इंतिखाब, वकार यूनुस और आकिब जावेद तथा साथी खिलाड़ी भी उनके पक्ष में हैं। उन्होंने कहा मैं होबार्ट टेस्ट और अन्य बहुत से मैच खेलूँगा। पिछले 10 साल से मैं पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हूँ और इनमें से आठ साल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहा हूँ। सिडनी टेस्ट एक खराब दिन था। मेरे लिए यह सबसे बुरा दिन था।

पाक विकेटकीपर ने कहा कि हर क्रिकेटर को ऐसे दिन देखने होते हैं। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार होने के बावजूद रिकी पोंटिंग कई मौकों पर रन नहीं बना पाते हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन अपने आप में नया होता है और वह अगले टेस्ट के प्रति आशावान हैं।

होबार्ट टेस्ट में पाकिस्तानी टीम में कम से कम दो परिवर्तन तय माने जा रहे हैं। फैसल इकबाल और मिस्बा उल हक की जगह शोएब इकबाल और खुर्रम मंजूर को शामिल किए जाने की संभावना है। (वार्ता)