गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , बुधवार, 13 जनवरी 2010 (21:10 IST)

अकमल की जगह सरफराज पाक टीम में

पाकिस्तान
पाकिस्तान की दौरान चयन समिति ने अनुभवी विकेटकीपर और उपकप्तान कामरान अकमल की जगह कल से होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए युवा सरफराज अहमद को अंतिम एकादश में जगह दी।

चयनकर्ताओं ने अकमल के अलावा फैसल इकबाल, मिस्बाह उल हक और तेज गेंदबाज मोहम्मद समी को टीम से बाहर करते हुए खुर्रम मंजूर, शोएब मलिक और मोहम्मद आमेर को टीम में जगह दी है।

अकमल के चयन को लेकर काफी अटकलें चल रही थी, जिन्होंने सिडनी टेस्ट में लचर प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन 127 रन पर समेटने के बावजूद पाकिस्तान को 36 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। (भाषा)