शनिवार, 7 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Zimbabwe stuns T20I World Champions with a 13 runs victory
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जुलाई 2024 (20:08 IST)

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर - Zimbabwe stuns T20I World Champions with a 13 runs victory
INDvsZIm हाल ही में टी-20 विश्वकप जीतकर आई भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के हाथों 13 रनों की हार मिली है। हालांकि इस टीम में विश्व विजेता टीम का कोई भी सदस्य नहीं था लेकिन माना यह ही जाएगा कि जिम्बाब्वे ने भारतीय टीम को हरा दिया। जिम्बाब्वे की यह भारतीय टीम पर तीसरी जीत है।116 रनों का स्कोर बनाने में भी भारतीय बल्लेबाजी ढह गई और कोई भी बल्लेबाज 30 पार नहीं जा पाया।

रवि बिश्नोई (चार विकेेट) और वॉशिंगटन सुंदर (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने शनिवार को खेले गये पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 115 स्कोर रोक दिया हैं।

आज यहां हरारे स्पोट्स क्लब में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में मुकेश कुमार ने इनोसेंट काइया (शून्य) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद वेस्ले मधेवीरे और ब्रायन बेनेट ने दूसरे विकेट के लिये 34 रन जोड़े। छठें ओवर में रवि बिश्नोई ने ब्रायन बेनेट (22)को बोल्ड कर जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया। बिश्नोई ने आठवें ओवर में वेस्ले मधेवीरे (21) को भी बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।

कप्तान सिंकदर रजा ने (17) डिओन मेयर्स (23) रन बनाकर आउट हुये। क्लाइव मडांडे ने 25 गेंदों में नाबाद (29) रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाये।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाये। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिये। मुकेश कुमार और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
IND vs ZIM : टीम इंडिया 2024 की पहली T20I हार आई जिम्बाब्वे के खिलाफ