मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuzavendra Chahal and Dhanshree verma got hitched
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (22:22 IST)

स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने गुड़गांव में की शादी

स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने गुड़गांव में की शादी - Yuzavendra Chahal and Dhanshree verma got hitched
नई दिल्ली:टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ मंगलवार को गुड़गांव में विवाह बंधन में बंध गए।चहल का विवाह पारिवारिक समारोह रहा।
 
चहल और धनश्री की इस साल आठ अगस्त को सगाई हुई थी। चहल हाल में ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी-20 सीरीज खेलकर भारत लौटे थे। धनश्री वर्मा पेशे से तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन वह एक मशहूर यू-ट्यूबर और डांसर भी हैं। उनके यू-ट्यूब पर चैनल पर भी करीब 19 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी करीब 19 लाख है। 

साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए 54 वनडे और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और साथ ही वह  पूर्व शतरंज खिलाड़ी भी है। वह वनडे मैचों में अब तक 92 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट चटका चुके हैं।
 
चहल ने अपना आईपीएल करियर 2013 में शुरु किया था जिसके बलबूते पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी। अब तक खेले कुल 99 मैचों में वह 121 विकेट ले चुके हैं।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिंधू को बढ़ती यात्रा पाबंदियों के बावजूद ब्रिटेन से थाईलैंड की यात्रा करने की उम्मीद