• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh, Hazel Keech, holidays,
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जून 2016 (14:36 IST)

मंगेतर हेजल के साथ छुट्टियां मना रहे हैं युवराज

मंगेतर हेजल के साथ छुट्टियां मना रहे हैं युवराज - Yuvraj Singh, Hazel Keech, holidays,
नई दिल्ली। सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर युवराजसिंह इन दिनों क्रिकेट से दूर अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ छुट्‍टियां मनाने में व्यस्त हैं। युवराज और हेजल अभी लंदन में हैं और वहां जमकर मस्ती कर रहे हैं। युवराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी।
युवराज चोट से उबरने के बाद आईपीएल 9 में व्यस्त रहे थे। उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल चैंपियन बनी थी और युवी को पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का मौका मिला था। इस ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के बाद युवी क्रिकेट से थोड़ा वक्त निकाल हेजल के साथ लंदन पहुंचे। 
 
युवी और बॉलीवुड अभिनेत्री कीच ने पिछले वर्ष नवंबर में सगाई की थी और इसकी घोषणा ट्विटर पर की थी। अभी दोनों की शादी की तारीख तय नहीं है। युवराज अभी कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। सितंबर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बोल्ट ने ओलंपिक ट्रॉयल के लिए कमर कसी