चहल और कुलदीप ने तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड
पोर्ट एलिजाबेथ। भारत के कलाई स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। चहल और कुलदीप ने सीरीज में अपना दबदबा इस कदर बनाया कि भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीत ली।
भारत 6 मैचों की सीरीज में 4-1 की अपराजेय बढ़त बना चुका है। लेग स्पिनर चहल और 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप ने 5 मैचों में अब तक 30 विकेट झटक लिए हैं, जो एक द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड 2005-06 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में था, जब भारतीय स्पिनरों ने 27 विकेट लिए थे। कुलदीप अब तक 11.56 के औसत से 16 विकेट ले चुके हैं जबकि चहल ने 16.00 के औसत से 14 विकेट लिए हैं। इनके बाद अगले गेंदबाज के नाम इनसे आधे विकेट भी नहीं है।
ये दोनों स्पिनर वांडरर्स में चौथे वनडे में विफल रहे थे और भारत वह मैच हार गया था। भारत को पोर्ट एलिजाबेथ में 5वें वनडे में सीरीज में निर्णायक बढ़त दिलाने में इन दोनों स्पिनरों की प्रमुख भूमिका रही थी जिसमें कुलदीप ने 4 और चहल ने 2 विकेट झटके थे। (वार्ता)