• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup Cricket
Written By
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 11 नवंबर 2014 (23:13 IST)

विश्व कप की पुरस्कार राशि में 20% का इजाफा

विश्व कप की पुरस्कार राशि में 20% का इजाफा - World Cup Cricket
दुबई। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) ने अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप की पुरस्कार राशि में बीस प्रतिशत के इजाफे की घोषणा की है। 
 
वर्ष 2011 में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए विश्वकप की कुल पुरस्कार राशि 92 लाख डॉलर थी। इस विश्वकप में पिछली राशि में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए एक करोड़ 15 लाख डॉलर की राशि कर दी गई है। विश्व कप विजेता टीम को 43 लाख डॉलर जबकि उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर की राशि मिलेगी। 
 
आईसीसी ने साथ ही बताया कि फाइनल मैच के टाई होने या फिर कोई भी परिणाम नहीं निकलने की स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही टूर्नामेंट के सभी 49 मैचों में अंपायर समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का भी प्रयोग किया जाएगा। 
 
इसके साथ ही अगले वर्ष 2015 के 30 सितंबर को आईसीसी वनडे रैकिंग में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमें 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। (वार्ता)