महिला एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत पर स्थिति स्पष्ट नहीं
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बैंकाक में एशिया कप में 29 नवंबर को पाकिस्तान से खेलना है लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है कि मौजूदा हालात में बीसीसीआई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति देता है या नहीं। छह देशों के महिला एशिया कप का आयोजन 26 नवंबर से चार दिसंबर तक किया जाएगा।
पाकिस्तान से तीन मैच नहीं खेलने के कारण भारत ने छह अंक गंवा दिए हैं और यह फैसला बीसीसीआई के गले नहीं उतर रहा है। ये मैच आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा थे। बीसीसीआई कहता रहा है कि सीमा पार आतंकवाद को देखते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध शुरू करना संभव नहीं है और आगामी मैच निश्चित तौर पर संवेदनशील मुद्दा है क्योंकि भारत एक अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान से नहीं खेला था।
एसीसी की वेबसाइट पर टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम दिया गया है जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा हासिल है। बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने हालांकि फैसला नहीं किया है कि वे महिला टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की स्वीकृति देंगे या नहीं। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और थाईलैंड की टीमों को हिस्सा लेना है। (भाषा)