• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. women cricket world cup : Mitali warns England
Written By
Last Modified: डर्बी , शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (14:01 IST)

महिला विश्व कप फाइनल : मिताली ने इंग्लैंड को दी यह चेतावनी

women cricket world cup
डर्बी। भारतीय कप्तान मिताली राज ने रविवार को होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा कि मेजबानों को उनकी सुधार कर रही और आत्मविश्वास से भरी टीम से कड़े मुकाबले की उम्मीद करनी चाहिए। भारत ने इंग्लैंड को शुरुआती मैच में 35 रन से मात दी थी और फाइनल में फिर उसे मेजबान टीम से भिड़ंना है।
 
मिताली ने पत्रकारों से कहा, 'बतौर टीम हम फाइनल का हिस्सा होने से काफी रोमांचित हैं। हम जानते थे कि यह टूर्नामेंट आसान नहीं होगा लेकिन जिस तरह से लड़कियों ने हर स्थिति में टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन किया है, भले ही ये बल्लेबाज हों या गेंदबाज, उससे लगता है कि फाइनल उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।'
 
उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से ही इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन यह निर्भर करता है कि उस दिन हम कैसा प्रदर्शन करते हैं। हमें सचमुच अपनी योजना और रणनीति के मुताबिक खेलना होगा क्योंकि इंग्लैंड ने भी पहले मैच में हमसे हारने के बाद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।'
 
कप्तान ने कहा, 'उन्होंने फाइनल तक काफी अच्छा खेल दिखाया, इसलिये मेजबान टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना चुनौती होता है। लेकिन यह इकाई इसके लिए तैयार है।' (भाषा
ये भी पढ़ें
कोहली की तरह आक्रामक हैं हरमनप्रीत, सहवाग की तरह करती हैं बल्लेबाजी