शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women cricket team sweat hard in gym after men cricketers
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 मई 2021 (13:23 IST)

भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने बहाया जिम में पसीना, वैक्सीन का पहला डोस भी लगवाया

भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने बहाया जिम में पसीना, वैक्सीन का पहला डोस भी लगवाया - Women cricket team sweat hard in gym after men cricketers
'म्हारी छोरियां छोरों से कम है के', यह दंगल फिल्म का बहुत ही लोकप्रिय डायलॉग है। बीसीसीआई ने साबित किया है कि मेहनत करने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पुरुषों से जरा भी कम नहीं है। 
 
कुछ दिन इंग्लैंड दौरे के लिए मुंबई में अपना क्वारंटीन पूरा कर पहले पुरुष टीम का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला था। अब महिला क्रिकेटर्स जिम में कैसे कसरत कर रही हैं उसका वीडियो बीसीसीआई वुमन के आधिकारिकट हैंडल पर डाला गया है।
 
वीडियो देखकर पता चलता है कि फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान झूलने गोस्वामी का है। वनडे टीम की कप्तान मिताली राज के अलावा अन्य महिला क्रिकेटर जैसे जेमिया रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमू्र्ती, हाल ही में वनडे टीम में शामिल हुई शेफाली वर्मा और बाकी खिलाड़ियों ने न केवल ट्रेड मिल पर दौड़ लगाई बल्कि डंबल्स उठाकर अपनी फिटनेस का परिचय दिया।
 
भारतीय टीम अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा। टीम को इसके बाद दो टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है।टीम अभी मुंबई में पृथकवास पर है।
इसके अलावा इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को कोविड-19 टीके की पहली डोज भी लग गयी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ महिला टीम की सभी खिलाड़ियों को टीके की पहली डोज मिल गई है। उनमें से अधिकांश ने इसे अपने-अपने शहरों में इसे प्राप्त किया। जिन खिलाड़ियों को उनके शहर में यह नहीं मिला था उन्हें गुरुवार को पहला टीका लगा। ’’
 
सूत्र ने कहा कि अधिकांश खिलाड़ियों को कोविशील्ड टीका लगा है और उन्हें इसकी दूसरी डोज इंग्लैंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी।
स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ मुझे हालाँकि सुइयों (इंजेक्शन) से थोड़ा डर लगता है, लेकिन मैंने आज टीका लगवाया। मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया जल्द से जल्द टीका लगवाएं।’’
 
भारतीय महिला टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली पुरुष टीम के के साथ चार्टर्ड विमान से दो जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
 
कोहली, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सहित भारतीय पुरुष टीम के सदस्यों ने देश के विभिन्न केंद्रों पर कोविड-19 टीके का पहला डोज लिया है।
 
भारतीय पुरूष टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है।