मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases in India on 28 may
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 मई 2021 (11:42 IST)

भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1.86 लाख नए मामले, मई में दूसरी बार 2 लाख से कम नए कोरोना संक्रमित

भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1.86 लाख नए मामले, मई में दूसरी बार 2 लाख से कम नए कोरोना संक्रमित - Corona cases in India on 28 may
नई दिल्ली। भारत में इस महीने दूसरी बार 24 घंटे में 2 लाख से कम 1,86,364 नए मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। देश में 44 दिन बाद कोविड-19 के इतने कम नए मामले सामने आए हैं।

मई में दूसरी बार 2 लाख से कम नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले 25 मई को 1,96,427 नए कोरोना केस सामने आए थे। इसके बाद 26 और 27 मई को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार हो गई।   

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 3,660 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 33,90,39,861 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,70,508 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दर भी कम होकर नौ प्रतिशत हो गई थी। पिछले चार दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है। संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.42 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 23,43,152 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है। अभी तक कुल 2,48,93,410 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 90.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
पटना AIIMS में बच्चों पर कोवैक्सीन की ट्रायल शुरू