गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wickets fell like nine pins on the opening day of England vs Newzealand lords test
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 जून 2022 (12:00 IST)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन ही गिरे 17 विकेट (Video Highlights)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले दिन ही गिरे 17 विकेट (Video Highlights) - Wickets fell like nine pins on the opening day of England vs Newzealand lords test
लंदन: जेम्स एंडरसन और मैथ्यू पॉट्स (चार-चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गुरुवार को न्यूज़ीलैंड को 132 रन पर ढेर कर दिया। लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी में हालत खस्ता रही और उसने स्टंप्स तक अपने सात विकेट मात्र 116 रन पर गंवा दिए। इंग्लैंड अभी न्यूज़ीलैंड के स्कोर से 16 रन पीछे है और उसके तीन विकेट बाकी हैं।

इंग्लैंड एक समय दो विकेट पर 92 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसकी पारी का पतन हो गया और उसने आठ रन जोड़कर अपने पांच विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का एक झटके में स्कोर सात विकेट पर 100 रन हो गया। स्टंप्स के समय बेन फॉक्स छह और स्टुअर्ट ब्रॉड चार रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड के ओपनर ऐलेक्स लीज़ ने 26 और जैक क्रौली ने 43 रन बनाये। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड के लिये वापसी कर रहे जेम्स एंडरसन ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को दो रन के अंदर चलता किया।

मैच के तीसरे ओवर में विल यंग (01) ने एंडरसन की गेंद को स्लिप में खड़े जानी बेयरस्टो के हाथों में पहुंचा दिया, और पांचवें ओवर में टॉम लैथम (01) ने भी बिल्कुल यही किया।

काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना पहला मैच खेल रहे मैथ्यू पॉट्स ने कप्तान केन विलियमसन को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया। पॉट्स ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले कुल चार विकेट झटके।

न्यूज़ीलैंड ने 45 रन पर सात विकेट खो दिये थे, जिसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने पारी को संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।
टिम साउदी ने 26 (23) के निजी स्कोर पर आउट होने से पहले कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ आठवें विकेट के लिये 41 रन जोड़े। इसके अलावा डी ग्रैंडहोम ने 10वें विकेट के लिये ट्रेंट बोल्ट (14) के साथ 30 रन की साझेदारी की और 132 रन पर टीम के ऑल आउट होने के बाद वह नाबाद 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे।इंग्लैंड के लिये पॉट्स-एंडरसन ने चार-चार विकेट लिये, जबकि ब्रॉड और स्टोक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब खुलेगी म्यूनिख फाइल्स, 11 इजराइली खिलाड़ियों पर हुए आतंकवादी हमले का सच होगा प्रकाशित