गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Wicket-keeper batsman Ahmed Shehzad, doping
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (23:16 IST)

अफगान के विकेटकीपर शहजाद डोपिंग के कारण निलंबित

अफगान के विकेटकीपर शहजाद डोपिंग के कारण निलंबित - Wicket-keeper batsman Ahmed Shehzad, doping
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज अहमद शहजाद को डोपिंग में नाकाम रहने के कारण एक साल के लिए निलंबित कर दिया।
 
आईसीसी ने बयान में कहा, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ हाइड्रोक्सीकट ले लिया था। वे वजन कम करने के लिए दवा ले रहे थे। शहजाद ने अब तक 58 वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस 29 वर्षीय क्रिकेटर को आईसीसी डोपिंगरोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
 
आईसीसी ने कहा, शहजाद का 17 जनवरी 2017 को दुबई में प्रतियोगिता से इतर परीक्षण के तहत पेशाब का नमूना लिया गया था। उनके नमूने का परीक्षण किया गया जिसमें क्लेनबूटेरोल पाया गया जिसे वाडा ने प्रतिबंधित दवाइयों की सूची में रखा है।
 
 
आईसीसी ने कहा, शहजाद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। उन पर यह प्रतिबंध 17 जनवरी 2017 से लगाया गया है जिस दिन उन्होंने अपना नमूना दिया था। इस तरह से वह 17 जनवरी 2018 को क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। (भाषा)