मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies women cricket team, West Indies India T20 match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (18:56 IST)

वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीती भारत से टी20 श्रृंखला

वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीती भारत से टी20 श्रृंखला - West Indies women cricket team, West Indies India T20 match
मुलापाडू। अपने सलामी बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में भारत को 15 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली। 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाए।  जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन ही बना सकी। 
 
वेस्टइंडीज के लिए हाले मैथ्यूज ने 22 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए जबकि कप्तान स्टेफनी टेलर ने 44 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपेक्षाकृत धीमी पारी खेली और 55 गेंदों का सामना करके सिर्फ तीन चौके लगाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 
 
भारत के लिए पूनम यादव ने दो विकेट लिए जबकि झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट को एक-एक विकेट मिला। जवाब में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को छोड़कर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। हरमनप्रीत ने 51 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 60 रन बनाए जबकि वेदा कृष्णामूर्ति ने 31 रन का योगदान दिया। 
 
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर वी आर वनिता (शून्‍य) रन आउट हो गई।  भारत के तीन विकेट छठे ओवर में 32 रन पर गिर गए थे। इसके बाद हरमनप्रीत और कृष्णामूर्ति ने पारी को संभाला लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
4 वर्ष में 379 खिलाड़ी डोप टेस्ट में रहे नाकाम