• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies, Pakistan
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (16:37 IST)

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिन-रात का टेस्ट कल से

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिन-रात का टेस्ट कल से - West Indies, Pakistan
दुबई। फॉर्म में चल रही पाकिस्तानी टीम गुरुवार से यहां शुरू हो रहे एशिया के पहले दिन-रात के टेस्ट में फिरकी के जरिए वेस्टइंडीज पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान ने अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ खेली जिससे वह कुछ समय के लिए टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर भी रहा।
चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान से नंबर 1 का ताज छीन लिया लेकिन मिसबाह उल हक की टीम के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला जीतकर अंतर कम करने का मौका है।
 
मिसबाह ने कहा कि वे दिन-रात के टेस्ट को लेकर काफी रोमांचित हैं तथा यह रोमांचक है, क्योंकि भविष्य में दिन-रात के ही टेस्ट होंगे। पाकिस्तान को सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान की कमी खलेगी, जो डेंगू के कारण बाहर हैं। उनकी जगह 21 बरस के बाबर आजम को मौका दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'यूएस ओपन' में हारीं जोशना चिनप्पा