• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Joshna Chinappa
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (17:22 IST)

'यूएस ओपन' में हारीं जोशना चिनप्पा

'यूएस ओपन' में हारीं जोशना चिनप्पा - Joshna Chinappa
चेन्नई। स्टार महिला स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा विश्व की नंबर 2 खिलाड़ी इंग्लैंड की  लौरा मसारो से प्री-क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में हारकर यूएस ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट से बाहर  हो गईं। 
 
नौवीं सीड भारतीय खिलाड़ी मसारो के सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर पाईं और बिटिश  खिलाड़ी ने जोशना की चुनौती को मात्र 27 मिनट में 11-5, 11-5, 11-6 से ध्वस्त करते हुए  जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मसारो ने इस प्रकार यूएस ओपन के  क्वार्टर फाइनल में 6ठी बार जगह बनाई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खतरा ज्यादा है! 12 फुट की दीवार, ऊपर कांटेदार तार