अकरम ने पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटरों को लताड़ा
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम के अगले मुख्य कोच पद के लिए पाकिस्तान के किसी भी पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के आवेदन न किए जाने पर उन्हें जमकर लताड़ा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल रखी थी लेकिन इस अवधि तक देश के किसी भी पूर्व क्रिकेटर ने इस पद के लिए आवेदन नहीं भरा।
मुख्य कोच पद के लिए पूर्व क्रिकेटरों में मोहसिन खान, आकिब जावेद का नाम चर्चा में था लेकिन उन्होंने पीसीबी पर विदेशी कोच को इस पद पर नियुक्त करने का मन बना लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन करने से मना कर दिया था। पीसीबी ने बाद में दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर को टीम का नया मुख्य कोच बनाया था।
अकरम ने कहा कि इस तरह की मानसिकता कतई उचित नहीं है। आप इस तरह की मानसिकता के साथ टीम के लिए अच्छा काम करने की कैसे अपेक्षा कर सकते हैं? पूर्व क्रिकेटर होने के नाते आपकी कुछ जिम्मेदारी होती है और आपको इसका ध्यान रखना चाहिए।
पीसीबी ने अकरम और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा को मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए सलाहकार समिति में शामिल किया था। अकरम ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि किसी भी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस पद के लिए आवेदन नहीं भरा।
उन्होंने टीम के नए कोच आर्थर के बारे में कहा कि आर्थर को अपार अनुभव है और मुझे उम्मीद है कि उनके मार्गदर्शन में टीम एक बार शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर जीत की पटरी पर वापस लौटेगी। आप रातों-रात उनसे किसी चमत्कार की अपेक्षा नहीं कर सकते। उन्हें कुछ समय देने की जरूरत है। टीम इस समय पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है और जल्द ही अपनी पुरानी लय हासिल कर लेगी। (वार्ता)