• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. VVS Laxman Anil Kumble BCCI
Written By

लक्ष्मण का कुंबले की कंपनी से लेना देना नहीं : बीसीसीआई

VVS Laxman
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वीवीएस लक्ष्मण का कुंबले के कंपनी से किसी प्रकार का लेना देना नहीं है। उन्होंने कुंबले की कंपनी में अपना भाग मार्च में बेच दिया था। 


 
गौरतलब है कि लक्ष्मण बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल थे जिसकी सिफारिश पर कुंबले को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भी इस समिति के सदस्य थे। समिति के समंवयक संजय जगदाले थे।  
  
हाल ही में खबर आई थी कि अनिल कुंबले की कंपनी टेनविक स्पोर्ट्स एजुकेशन प्रायवेट लिमिटेड में लक्ष्मण की भी हिस्सेदारी है परंतु लक्ष्मण ने बीसीसीआई को सूचना दे दी थी कि कुंबले की कंपनी में उनके शेयर वे पहले ही बैच चुके हैं। इसी तथ्य के आधार पर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि लक्ष्मण का कुंबले की कंपनी से लेना देना नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
कुंबले चाहते हैं कि हम अपने फैसले खुद करें : राहुल