• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lokesh Rahul on Anil Kumble
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (15:13 IST)

कुंबले चाहते हैं कि हम अपने फैसले खुद करें : राहुल

कुंबले चाहते हैं कि हम अपने फैसले खुद करें : राहुल - Lokesh Rahul on Anil Kumble
बेंगलुरु। कर्नाटक के प्रतिभावान सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को खुशी है कि नए मुख्य कोच अनिल कुंबले ने राष्ट्रीय टीम के सदस्यों को अधिकार देने का फैसला किया है जिससे कि वे अपने फैसले स्वयं कर सकें।
 
4 टेस्ट की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में शामिल राहुल फिलहाल कुंबले के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अनुकूलन शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
 
राहुल ने 'बीसीसीआई.टीवी' से कहा कि हमारी उनके (कुंबले के) साथ बात हुई है और उन्होंने कुछ चीजों पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे लड़कों को स्वयं फैसले करने देंगे। जब हमें कोई परेशानी होगी या कुछ जानकारी लेनी होगी तो हम उनके पास जा सकते हैं। यह शानदार ढांचा है।
 
उन्होंने कहा कि अनिल कुंबले जैसे महान खिलाड़ी के मेंटर और कोच के रूप में टीम से जुड़ने से हमारे जैसी युवा टीम को काफी मजबूती मिलेगी। वे हमारे साथ उन अनुभवों को साझा कर रहे हैं, जो उन्हें अपने क्रिकेट करियर के दौरान हुए। 
 
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शतकों सहित 5 टेस्ट में 256 रन बनाने वाले राहुल ने कहा कि वे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें क्रिकेट का काफी ज्ञान है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने काफी समय बिताया है। वे हमारे लिए आदर्श व्यक्ति हैं जिनसे हम सीख ले सकते हैं। हम अनिल कुंबले के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं और निजी तौर पर और टीम के रूप में बेहतर होना चाहता हूं। 
 
जिम्बाब्वे के सीमित ओवरों के सफल दौरे के बाद राहुल को 1 हफ्ते का ब्रेक मिला जिस दौरान उन्होंने अपने घर में समय बिताते हुए आराम किया। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ दिनों का ब्रेक मिला और मैंने घर में कुछ समय बिताया। 
 
उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अच्छा ब्रेक था। यह दुर्भाग्यशाली रहा कि मौसम हमारे पक्ष में नहीं रहा और हम अभ्यास नहीं कर पाए, लेकिन हमने इंडोर में कुछ घंटे बिताए और कुछ अभ्यास करने का प्रयास किया। टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक जड़ने वाले राहुल कैरेबिया के अपने पहले दौरे को लेकर बेताब हैं।
 
उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा बाकी प्रारूपों से अधिक चुनौतीपूर्ण होता है और हम टेस्ट खेलने का लुत्फ उठाते हैं। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेले काफी समय (पिछला टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2015 में) हो गया है और एक बार फिर सफेद कपड़े पहनने पर मुझे खुशी होगी। 
 
उन्होंने कहा कि हम पहले टेस्ट से पूर्व अगले 2 से 3 हफ्तों का अच्छा इस्तेमाल करना चाहेंगे। हमें कुछ अभ्यास मैच खेलने हैं और इसलिए हमारे पास काफी समय है। हम समय का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करते हुए अच्छी तैयारी करेंगे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड से हारा भारत, कल अर्जेंटीना से भिड़ेगा