शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virendra Sehwag, website CricBuzz, CricBuzz
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (18:44 IST)

वीरेंद्र सहवाग बने क्रिकबज के विश्व टी20 विशेषज्ञ

वीरेंद्र सहवाग बने क्रिकबज के विश्व टी20 विशेषज्ञ - Virendra Sehwag, website CricBuzz, CricBuzz
नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट की प्रमुख वेबसाइट क्रिकबज ने आठ मार्च से शुरू होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के लिए अपना क्रिकेट विशेषज्ञ बनाया है। 
 
इस समझौते के अनुसार, 37 वर्षीय सहवाग अब टी-20 विश्वकप के दौरान ‘स्विच हिट’ नामक क्रिकबज के वीडियो शो में क्रिकबज इस्तेमाल करने वालों को उनके सवालों के जवाब देंगे और विश्वकप के प्रत्‍येक मैचों पर अपनी राय देंगे।
 
इस अवसर पर सहवाग ने कहा, टी-20 क्रिकेट मुझे बेहद पसंद है। यह खेल मुझे उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं टी-20 क्रिकेट खेला करता था। टी-20 विश्वकप के दौरान क्रिकबज पर अपनी राय देने को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। 
 
यह वेबसाइट देश की नंबर वन क्रिकेट वेबसाइट है और मुझे उम्मीद है कि क्रिकबज पर मेरे द्वारा किए गए मैच के विश्लेषण का प्रशंसक पूरा आनंद लेंगे।
 
क्रिकबज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पंकज छपरवाल ने कहा, आईसीसी विश्व टी-20 इस वर्ष का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और हम चाहते हैं कि क्रिकबज को इस्तेमाल करने वालों को इस दौरान कुछ अलग मिले। 
 
सहवाग इस प्रारूप के एक दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं और क्रिकबज को इस्तेमाल करने वालों के पास यह बड़ा अच्छा अवसर है कि वह वीरू से मिल सकें। (वार्ता)