• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Tweets, Anushka Sharma
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 दिसंबर 2016 (19:13 IST)

विराट कोहली का यह ट्वीट बना साल का गोल्डन ट्वीट

Virat Kohli
टी 20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अनुष्का के समर्थन में एक ट्वीट किया था जिसे साल 2016 का गोल्डन ट्वीट का खिताब दिया गया है। 
टी 20 विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी टीम इंडिया, लेकिन वह सेमीफाइनल में ही बाहर हो गई। विश्व कप में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसका जिम्मेदार लोगों ने अनुष्का को माना। कोहली के खराब प्रदर्शन पर लोगों ने अनुष्का के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। 
 
जब अनुष्का की आलोचना हद से बढ़ गई तो 28 मार्च को कोहली ने ट्वीट किया और अनुष्का को भला बुरा कहने वालों को जमकर लताड़ा। कोहली ने लिखा था, मुझे उन लोगों पर शर्म आती है जो अनुष्का शर्मा को लगातार ट्रोल करवाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुष्का से मुझे सिर्फ पॉजिटिविटी ही मिलती है। इस ट्वीट के बाद अनुष्का पर सोशल मीडिया पर हमले कम हो गए।