पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने दी खुशखबरी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ यह खुशखबर शेयर की है।
स्टार दंपती ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी। विरुष्का ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी जिसमें अनुष्का का ‘बेबी बंप’ साफ नजर आ रहा है।
विराट और अनुष्का ने अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही फोटो साझा करते हुए बताया कि अगले साल जनवरी 2021 में वे 2 से 3 होने वाले हैं। उन्होंने कहा, 'और तब, हम 3 होंगे। नया मेहमान जनवरी 2021 में आ रहा है।' विराट ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में विराट ने लव और नमस्ते वाली इमोजी भी लगाई।
विराट और अनुष्का ने इटली में परिवार वालों और चुनिंदा दोस्तों के बीच दिसंबर 2017 में शादी की थी। विराट कोहली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सत्र में भाग लेने के लिए दुबई पहुंचे हुए हैं, जो 19 सितंबर से शुरू होना है।
विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान हैं। वहीं अनुष्का भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक पर बन रही फिल्म में नजर आएंगी, जो इस साल के अंत तक बड़े पर्दे पर आएगी।
विराट इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे जहां भारतीय टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को सिडनी टेस्ट के साथ समाप्त होगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 12 से 17 जनवरी तक खेली जाएगी।