• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, star player, Lionel Messi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 मई 2016 (21:31 IST)

बाजार के लिहाज से मेस्सी से आगे हैं विराट कोहली

Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक ताजा सर्वे में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से आगे दुनिया का 'तीसरा सबसे ज्यादा मार्केटेबल खिलाड़ी' बताया गया है।
कोहली इस सर्वे में एनबीए के 'सबसे कीमती खिलाड़ी' स्टीफन करी और युवेंटस के फ्रांसीसी फुटबॉलर पाल पोगबा से आगे हैं। कोहली गोल्फर जोर्डन स्पियेथ से भी आगे हैं। जोकोविच 23वें और मेस्सी 27वें स्थान पर हैं, जबकि फर्राटा किंग उसेन बोल्ट 31वें स्थान पर हैं। शीर्ष 50 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी हैं।
 
स्पोर्ट्सप्रो के अनुसार, रैंकिंग का आधार तीन साल की अवधि में बाजार में खिलाड़ी की क्षमता है। इसमें पैसा, उम्र, घरेलू बाजार, करिश्मा, बाजार में उतरने की इच्छा शामिल है।
 
फार्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन 2014 में शीर्ष पर थे। ब्राजीली फुटबॉल स्टार नेमार आठवें स्थान पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री की जिंदगी के सबसे हसीन 18 महीने...