शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli reacts after order of Chole Bhature from Rama arrives Zomato tweets
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (18:51 IST)

विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में मंगाए रामा के छोले भटूरे, जोमेटो ने किया वीडियो ट्वीट

विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में मंगाए रामा के छोले भटूरे, जोमेटो ने किया वीडियो ट्वीट - Virat Kohli reacts after order of Chole Bhature from Rama arrives Zomato tweets
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली अपने प्रदर्शन से ज्यादा आउट होने के तरीके और खाने के विकल्प के लिए ज्यादा चर्चा में रहे। भोजनकाल के दौरान विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का बातचीत करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बीच एक व्यक्ति विराट कोहली को बताता है कि उनका खाना आ गया है। खाना देखकर विराट कोहली ताली बजाते हैं और फिर उस व्यक्ति से कहते हैं कि वह बस अभी आ रहे हैं। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जोमेटो ने विराट कोहली का यह वीडियो कोट ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा कि जब आपका रामा से छोले भटूरे का ऑर्डर आ जाए। दरअसल विराट कोहली दिल्ली के ही हैं और छोले भटूरे खाना उनको बेहद पसंद भी है। इस वीडियो के बाद ट्विटर पर छोले भटूरे भी ट्रैंड होने लग गया।
शुरुआती सत्र में विकेटों के पतझड़ के बाद विराट कोहली (84 गेंदों में 44 रन) और रविंद्र जडेजा (74 गेंदों पर 26 रन) ने लंच के बाद के सत्र में पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान की लेकिन मरफी और बाएं हाथ के स्पिनर कुहनेमैन ने दोनों को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
 
कोहली मैच में शानदार लय में दिख रहे थे और बड़ी पारी खेलने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन उन्हे किस्मत का साथ नहीं मिला। अंपायर ने कुहनेमैन की गेंद पर उन्हें पगबाधा करार दिया। भारत के इस पूर्व कप्तान ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस (अंपायर के फैसले की समीक्षा) लिया लेकिन टेलीविजन रीप्ले में इस बात का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला कि गेंद पहले पैड पर लगी या बल्ले से। आखिरकार मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहा और कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup में इंग्लैंड की धुआंधार बल्लेबाजी, भारत के खिलाफ बनाए 151 रन