गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Ravichandran Ashwin
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मार्च 2017 (09:48 IST)

कोहली, अश्विन को 'बीसीसीआई अवॉर्ड्स नाइट' में शीर्ष पुरस्कार

कोहली, अश्विन को 'बीसीसीआई अवॉर्ड्स नाइट' में शीर्ष पुरस्कार - Virat Kohli, Ravichandran Ashwin
बेंगलुरु। भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'बीसीसीआई अवॉर्डस नाइट' 2017 में बुधवार को शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 
कोहली को वर्ष 2015-16 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए पाली उमरीगर पुरस्कार दिया गया। वे यह पुरस्कार तीसरी बार हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपने कप्तान की तरह अश्विन का भी इस सत्र में शानदार प्रदर्शन रहा और उन्हें वेस्टइंडीज में 2016 के प्रदर्शन के लिए सीके नायडू पुरस्कार दिया गया। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिए थे। 
 
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कोहली ने कहा, पिछले दस से 12 महीने अविश्वसनीय रहे। मैं इससे परेशान नहीं होता कि कौन क्या सोच रहा है। ड्रेसिंग रूम में यही सोच बनी है। हमने साथ में जीतना और हारना सीखा है। मैं सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं। 
 
पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने एमएके पटौदी लेक्चर दिया और इस अवसर पर इस पूर्व कप्तान की जमकर प्रशंसा की। इंजीनियर ने कहा कि हर किसी को भारतीय क्रिकेट में पटौदी का योगदान पता होना चाहिए। उन्होंने कहा, एक आंख गंवाने के बावजूद टाइगर विश्वस्तरीय खिलाड़ी थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड भी इस अवसर पर उपस्थित थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैं हमेशा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनना चाहता था : कोहली