रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli photo viral on social media
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (01:22 IST)

'नया पोस्‍ट सुंदर दोस्‍त' विराट कोहली की यह फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

'नया पोस्‍ट सुंदर दोस्‍त' विराट कोहली की यह फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल - Virat Kohli photo viral on social media
हैमिल्‍टन। विराट कोहली और टीम इंडिया के सभी‍ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले काफी मस्ती के मूड में हैं। यह मस्ती इसलिए भी है ताकि वनडे सीरीज में 0-3 की चकाचक धुलाई के गम को दूर करके नई शुरुआत की जा सके। रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर काफी चर्चा में रही। यह ऐसी फोटो है, जिसे देखते ही हंसी छूट पड़ती है... 
 
विराट कोहली अपने ट्‍विटर अकाउंट पर बहुत कम तस्वीरें साझा करते हैं। 12 घंटे पहले उन्होंने ट्‍विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें खुद विराट, मोहम्मद शमी और पृथ्वी शॉ बुरा सा मुंह बना रहे हैं। कोहली ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्‍शन लिखा, 'नया पोस्‍ट सुंदर दोस्‍त।'
 
असल में ये सेल्फी मोहम्मद शमी ने ली है। प्लान ये था कि विराट और पृथ्वी भी अपने अंदाज में मुंह बिचकाएंगे लेकिन विराट ने जहां भैंगी आंखे बनाकर पोज दिया तो पृथ्वी ने आंखें दीवार पर टिका दी जबकि शमी ने जीभ निकाली मानों किसी को चिढ़ा रहे हो...
 
तीनों ही स्टार क्रिकेटरों का मकसद सिर्फ मस्ती करना था। यह सेल्फी विराट कोहली को इतनी भा गई कि उन्होंने इसे शेयर कर डाला। देखते ही देखते सोशल मीडिया में इस अनोखी और मस्ती भरी फोटो ने कोहराम मचा दिया। 12 घंटों के भीतर इस तस्वीर पर 2.2K कमेंट्‍स, आए तो 6K रीट्‍वीट हुए जबकि 122.K यूजर्स ने इसे पसंद किया।
 
सनद रहे कि टीम इंडिया के कप्तान कोहली न्यूजीलैड के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ 75 रन ही बनाए। यही नहीं, दुनिया के नंबर एक गेंदबाज का रुतबा हासिल करने वाले टीम इंडिया की गेंदबाजी के प्रमुख अस्त्र कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह की झोली में एक भी विकेट नहीं आया।
 
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट 21 फरवरी से खेला जाएगा। कोहली चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी वनडे की बुरी हार को बुरे सपने की तरह भूलकर नई शुरुआत करें। यही कारण है कि खिलाड़ी अपने हिसाब से मनोरंजन कर रहे हैं ताकि टेस्ट में उतरने से पहले खुद को फ्रेश कर सकें।
ये भी पढ़ें
South Africa vs England : फाफ डुप्लेसिस ने छोड़ी दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी जानिए क्यों?