• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, one day ranking, Indian star cricketer
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (00:10 IST)

विराट कोहली 'वनडे रैंकिंग' में नंबर 2 पर कायम

विराट कोहली 'वनडे रैंकिंग' में नंबर 2 पर कायम - Virat Kohli, one day ranking, Indian star cricketer
दुबई। इस साल सुपरफॉर्म में खेल रहे विराट सोमवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं, जबकि रोहित शर्मा एक स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज की समाप्ति के बाद जारी वनडे रैंकिंग में भारतीय ओपनर शिखर धवन अपना आठवां स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत पहली बार शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं।
 
25 वर्षीय जो रूट ने सीरीज में 274 रन बनाए  और 'मैन ऑफ द सीरीज' बने। रूट ने लंबी छलांग लगाते हुए बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया और करियर की सर्वश्रेष्ठ 776 अंकों की रेटिंग हासिल कर ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान से सीरीज 4-1 से जीती। 
 
एकदिवसीय बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण चोटी पर बने हुए हैं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
हरभजन सिंह अब भी मुझे सपने में डराते हैं : रिकी पोंटिंग