मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli not cut cake in kanpur
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (19:21 IST)

कानपुर पहुंचने पर विराट कोहली ने नहीं काटा 'केक'

कानपुर पहुंचने पर विराट कोहली ने नहीं काटा 'केक' - Virat Kohli not cut cake in kanpur
लखनऊ। कानपुर में होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए आज दोपहर पौने एक बजे में कोलकाता से  भारत और इंग्लैंड टीमें यहां पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का कानपुर के होटल लैंडमार्क में बड़ी गर्मजोशी से भारतीय सभ्यता के अनुसार टीका लगाकर स्वागत किया गया।
होटल मैनेजमेंट की तरफ से भारतीय कप्तान विराट कोहली से केक भी कटवाया जाना था, जो होटल प्रबंधक ने बीस रंगों से बनाया हुआ था। होटल पहुंचते ही विराट से आग्रह किया किया कि वे केक काटें लेकिन विराट ने केक नहीं काटा। वे केक को बाद में काटने का कहकर अपने कमरे में चले गए।
26 जनवरी से शुरू हो रही टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा जबकि दो अन्य मैच नागपुर और बेंगलुरु में होंगे। टीम इंडिया में सुरेश रैना भी शामिल हैं लेकिन वे अभी तक यहां नहीं पहुंचे हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 4-0 और एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हराया था। 
होटल की लॉबी में महेंद्र सिंह धोनी और कोहली के बड़े बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि आज दोनों टीमें आज विश्राम करेंगी। इंग्लैंड की टीम कल सुबह पहले सत्र में जबकि भारतीय टीम शाम को दूधिया रोशनी में अभ्यास करेगी। मैच को देखते हुये ग्रीन पार्क स्टेडियम और होटल दोनों स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला : केदार जाधव