• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kedar Jadhav, star cricketer, one day
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (20:17 IST)

सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला : केदार जाधव

सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला : केदार जाधव - Kedar Jadhav, star cricketer, one day
कोलकाता। इंग्लैंड के खिलाफ यहां अंतिम वनडे में 90 रनों की बेमिसाल पारी खेल टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक ले गए प्रतिभाशाली बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा कि अंतिम वनडे में हार जरूर निराशाजनक रही लेकिन उन्हें इस सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला। 
सीरीज के पहले वनडे में शानदार शतक जड़ने वाले जाधव ने अंतिम वनडे में 90 रन बनाए तथा 3 मैचों में कुल 232 रनों के साथ उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। जाधव ने मैच के बाद कहा कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने से बेहद खुश हूं। यदि हम यहां अंतिम वनडे में भी जीतने में सफल रहते तो यह खुशी और बढ़ जाती। 
 
उन्होंने कहा कि सीरीज से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने पहले वनडे में जहां कप्तान विराट कोहली के साथ खेलते हुए यह सीखा कि मध्यक्रम में कैसे बल्लेबाजी करनी होती है तो वहीं अंतिम मुकाबले में मैच को कैसे समाप्त करना है, इसकी नसीहत मिली। 
 
जाधव ने मैच में मुश्किल स्थिति में अपनी अर्द्धशतकीय पारी को लेकर कहा कि बल्लेबाजी करते समय मेरी सभी 6 गेंदें खेलने की योजना थीं। मैं जानता था कि यदि मैं ऐसा कर सका तो गेंदबाजों पर दबाव बढ़ेगा। मैं जिस गेंद पर आउट हुआ, वह बड़ा शॉट खेलने वाली नहीं थी लेकिन मेरे पास तेज प्रहार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।
 
मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी पर संतोष व्यक्त कर सकता हूं। मैंने महेन्द्र सिंह धोनी से सीखा है कि विपरीत परिस्थितियों में खुद को कैसे संयमित रखें। मैदान पर फैली ओस का भी मुझे फायदा मिला। 
 
उन्‍होंने कहा, मैं जानता था कि मध्यम गति का प्रहार भी गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचा देगा। हम अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे थे और अंत तक मैच में बने हुए थे। हम भले ही मैच मामूली अंतर से गंवा बैठे हों लेकिन हमने अंत तक विपक्षी टीम को टक्कर दी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में तलाशी तेज, लोग गुस्से में