शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Mohammed Shami, Indian Cricket Team
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 4 जुलाई 2016 (22:35 IST)

टेस्ट मैचों के लिए आदर्श गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी : विराट कोहली

Cricket News
बेंगलुरु। विराट कोहली को खुशी है कि मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज की टीम में वापसी हुई है,  क्योंकि वे टेस्ट मैच में उचित लेंथ से गेंदबाजी करने में सक्षम है जो कि वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिये जरूरी होगा। शमी विश्व कप 2015 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं।
उन्हें इसके बाद अपने घुटने का ऑपरेशन करवाना पड़ा और इसके बाद वे लंबे समय तक बाहर रहे। कोहली से पूछा गया कि वे शमी की वापसी पर कैसा महसूस कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के कुछ मैचों और क्लब स्तर के अलावा ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, उन्होंने कहा कि शमी बेहद कुशल खिलाड़ी हैं और हम सभी यह बात जानते हैं। वे जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं वह टेस्ट मैच के अनुकूल है। 
 
मेरे कहने का मतलब है कि वे जिस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता है वह हमेशा आक्रामक होती है चाहे विकेट कैसा भी हो। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि गेंद सीम ले रही हो या स्विंग कर रही हो तो वे पारंपरिक लाइन व लेंथ पर गेंदबाजी कर सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यदि रिवर्स स्विंग हो रही हो तो वे जानता है कि गेंद कहां पिच करानी है। वे जानता हैं कि बल्लेबाज कैसे आउट हो सकता है। हम उसके खेल के मानसिक पहलू पर काम कर रहे हैं। हम उसके प्रदर्शन में निरंतरता चाहते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सांसदों और बॉलीवुड सितारों के बीच होगा फुटबॉल मुकाबला