कोहली ने रेनशॉ से कहा- टॉयलेट भाग जा...
बेंगलुरु। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कंगारुओं और भारतीय क्रिकेटरों के बीच नोंकझोक भी मैदान में दिखाई दे रही है। भारत के तेज़ गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच चल रही जंग को स्टेडियम और टीवी के दर्शक साफ देख रहे हैं। मैच के दौरान ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब कोहली ने मैट रेना शॉ को कहा- टॉयलेट भाग जा।
पुणे टेस्ट मैच में रेनशॉ को टॉयलेट जाने के लिए ब्रेक लेना पड़ा था। वे रिटायर हुए और कुछ वक़्त बाद मैदान में लौटे थे। इस घटना का ख़ूब मज़ाक बनाया गया था। बैंगलुरू की घटना ने रेनशॉ का पीछा नहीं छोड़ा। रेनशॉ ने कोहली और उनकी बातचीत के बारे में खुलकर बताया।
रेनशॉ ने कहा कि कोहली जो कुछ कह रहे थे, मैं उसका मज़ा लेने और उस पर हंसने की कोशिश कर रहा था, क्योंकि जो कुछ उन्होंने कहा, उनमें से कुछ बातें वाकई मज़ेदार थीं। उन्होंने बताया कि वो मुझे मैदान से भाग जाने और टॉयलेट जाने की याद दिला रहे थे, जैसा पुणे में हुआ था और मुझे इन सबमें काफ़ी मज़ा आ रहा था।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने कहा कि दोनों के बीच बातचीत हुई थी, लेकिन मुझे लगता है कि इसकी वजह दोनों एक-दूसरे को भड़काने और भावनात्मक जीत हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। कोहली की स्लेज़िंग का जवाब रेनशॉ ने चुप्पी और मुस्कुराहट दिया।
रेन शॉ ने कहा कि कि सारी कहानी अलग तरह के माहौल में टिकना और चुनौतियों का सामना करने से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि मैदान में बढ़िया मुकाबला चल रहा था। उस समय शोर बढ़ गया था जब कोहली ने दर्शकों को चिल्लाने के लिए कहा और मुझे इस सब की आदत नहीं है। रेनशॉ ने कहा कि मैं ज़्यादा कुछ कहने की कोशिश नहीं करता। सिर्फ़ मुस्कराता हूं, क्योंकि इससे गेंदबाज़ों से कुछ कहने से कहीं ज्यादा असर होता है। वे झल्लाते हैं और मुझे और मजा आता है।