• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Man of the Match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (21:42 IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 31वीं बार बने 'मैन ऑफ द मैच'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 31वीं बार बने 'मैन ऑफ द मैच' - Virat Kohli Man of the Match
मेलबोर्न। भारतीय कप्तान विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने एक और शानदार शतक की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' बन गए हैं।
 
भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मेजबान टीम के 298 के स्कोर को चार गेंद शेष रहते पार कर 6 विकेट से जीत हासिल की। विराट ने इस जीत में 104 रन की मैच विजयी पारी खेली और 'मैन ऑफ द मैच' बने।
 
वनडे में यह 31वां मौका है जब विराट 'मैन ऑफ द मैच' बने हैं। विराट इस तरह वनडे में सर्वाधिक बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने में  संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए है। विराट ने इसके साथ ही श्रीलंका के कुमार संगकारा, भारत के सौरव गांगुली और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स की  बराबरी कर ली है, जिन्होंने 31 बार 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीते हैं।
 
'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार हासिल करने में विराट से आगे अब पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (32), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (32), दक्षिण अफ्रीका  के जैक कैलिस (32), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (48) और भारत के सचिन तेंदुलकर (62) हैं।