शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Indian Test cricket captain
Written By
Last Modified: मोहाली , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (19:22 IST)

सीरिज से ध्यान हटाने के लिए लग रहे हैं मुझ पर आरोप : विराट कोहली

सीरिज से ध्यान हटाने के लिए लग रहे हैं मुझ पर आरोप : विराट कोहली - Virat Kohli, Indian Test cricket captain
मोहाली। भारतीय टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने ऊपर लगे गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह महज सीरीज से उनका ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है और उसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के निर्णय से ऊपर समाचार पत्र का कोई लेख नहीं हो सकता। 
कोहली ने शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझ पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप सिर्फ ध्यान सीरीज से हटाने के लिए किया गया है। मेरे लिए आईसीसी के निर्णय से ऊपर किसी समाचार पत्र का कोई लेख नहीं हो सकता है। मैंने समाचार पत्र नहीं पढ़ा है, जो 5 दिन बाद इस तरह की घटनाएं होने की बात कह रहे हैं। इस पर मुझे हंसी आती है।
 
गौरतलब है कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब ब्रिटिश समाचार पत्र ने विराट को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान गेंद पर कुछ पदार्थ लगाते दिखाया था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक 5 दिनों के अंदर ही मेहमान टीम और मैच रैफरी द्वारा इसकी शिकायत की जानी थी लेकिन किसी ने भी इसकी शिकायत नहीं की। आईसीसी इन आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है पीसीबी