बल्लेबाजों की फार्म से विराट कोहली चिंतित...
कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सामने दूसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं कि गुरुवार से शुरु हो रहे कोलंबो टेस्ट में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए और किसे बाहर बिठाया जाए।
विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत ने गाले में 304 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ओपनर शिखर धवन ने मात्र 168 गेंदों में 190 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं अभिनव मुकुंद ने दूसरी पारी में शानदार 81 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान विराट ने भी दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाए थे।
श्रीलंका दौरे पर भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और इसी वजह से कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि गुरुवार से शुरु हो रहे कोलंबो टेस्ट में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए और किसे बाहर किया जाए।
विराट ने कहा, हां यह बेहद मुश्किल स्थिति है। हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शिखर को मेलबर्न में होना चाहिए था, लेकिन गाले टेस्ट में उन्होंने 190 रन बना डाले, इसलिए जीवन में कुछ भी हो सकता है। (वार्ता)