बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, India West Indies T20
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2017 (18:50 IST)

करारी हार के बाद कोहली ने यह बनाया बहाना

Virat Kohli
किंग्स्टन। विंडीज के खिलाफ एकमात्र ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 9 विकेट से शिकस्त खाने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि टीम के बल्लेबाजों ने 25 से 30 रन कम बनाए, जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। 
 
भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा कि विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल था और हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी। हम कुछ रन और जोड़ सकते थे और आसानी से 230 के आसपास पहुंच सकते थे। हमने कुछ मौके गंवाए, जो अंतत: हम पर भारी पड़े।
 
दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि दिनेश कार्तिक अच्छी लय में थे और एक समय हम आसानी से बड़े  स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे। तेज शुरुआत के बाद हमने अवसर गंवा दिया और इस स्तर पर खेलते हुए आप मौकों को गंवाकर जीत की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
 
विराट ने मैच में शानदार शतक जड़ने वाले विंडीज के बल्लेबाज एविन लुईस (नाबाद 125) की भी  जमकर प्रशंसा की और कहा कि लुईस ने वाकई मैच विजयी और यादगार पारी खेली। विंडीज ट्वंटी-20 मैचों में अच्छी प्रतिद्वंद्वी है और क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में आपके पास गलतियों के बाद वापसी की गुंजाइश कम होती है। कुल मिलाकर हमने विंडीज के क्रिकेट दौरे का लुत्फ उठाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के चीनी राजदूत से मिलने पर विवाद बढ़ा