दो वर्षों में सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन : विराट कोहली
पुणे। भारत के सफल कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे ही दिन मिली शर्मनाक हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ते हुए कहा है कि टीम ने पिछले दो वर्षों में सबसे खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
पुणे के एमसीए स्टेडियम पर आयोजित हुए पहले टेस्ट मैच में पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह की तरह साबित हुई जहां तीन दिनों में ही 40 विकेट गिर गए और मेजबान भारतीय टीम को 333 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत का पिछले 19 मैचों का सुनहरा अपराजेय क्रम भी थम गया और वह चार टेस्टों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया।
विराट ने मैच के बाद कहा कि हमें मैच में चौतरफा हार झेलनी पड़ी। हमें इस बात को स्वीकार करना ही होगा कि हमें पूरी तरह से विपक्षी टीम ने पछाड़ दिया। यह पिछले दो वर्षों में हमारा सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन है। भारत पहली पारी में 40.1 ओवर में 105 रन पर और दूसरी पारी में 33.5 ओवर में 107 रन पर सिमट गया।
उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि हमने कहां पर गलतियां कीं। हमारी परिस्थितियों का विपक्षी टीम ने ज्यादा बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत से ही हमारे ऊपर दबाव बनाकर रखा और वह इस मैच को जीतने के हकदार है।
अपनी कप्तानी में भारत को छ: सीरीज जितवाने वाले स्टार बल्लेबाज ने कहा कि हमने मैच की दोनों पारियों में शर्मनाक बल्लेबाजी की और फिर इतनी अच्छी टीम के खिलाफ वापसी करना आसान नहीं होता है। हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे। कई बार आपको मानना पड़ता है कि विपक्षी टीम ने आपसे बेहतर प्रदर्शन किया और उसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए। (वार्ता)