सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. D. Harika, World Women Chess Championship
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (16:56 IST)

डी. हरिका ने जीती दूसरी बाजी

डी. हरिका ने जीती दूसरी बाजी - D. Harika, World Women Chess Championship
तेहरान। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. हरिका ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरी बाजी में चीन की टेन झोंग ई को हराकर यहां विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले को टाईब्रेकर में खींच दिया।
 
शुक्रवार को पहली बाजी गंवाने वाली हरिका ने जोरदार वापसी करते हुए शनिवार को मुकाबले की दूसरी बाजी जीती। अब तक हर दौर में टाईब्रेकर में जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी को इस तरह एक बार फिर टाईब्रेकर में उतरना होगा।
 
एक अन्य सेमीफाइनल में हालांकि रूस की एलेक्सांद्रा कोस्तेनिक हारकर 4,50,000 डॉलर इनामी प्रतियोगिता से बाहर हो गई। उन्होंने उक्रेन की अन्ना मुजीचुक के खिलाफ लगातार दूसरी बाजी गंवाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने एशियाई पैरा रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप में तीन पदक जीते