शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, India England Test
Written By
Last Modified: रविवार, 13 नवंबर 2016 (19:22 IST)

गलतियों से सबक लेना होगा : विराट कोहली

गलतियों से सबक लेना होगा : विराट कोहली - Virat Kohli, India England Test
राजकोट। भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को ड्रॉ हुए पहले टेस्ट मैच के बाद कहा कि टीम ने इस मैच में कई गलतियां कीं और आगे के लिए हमें इन गलतियों से सबक लेना होगा।     
  
दुनिया की नंबर एक टीम भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में पहले क्रिकेट टेस्ट के रण को किसी तरह गिरते-पड़ते ड्रॉ करा लिया। भारत को जीत के लिए 310 रन का लक्ष्य मिला था और मैच ड्रॉ समाप्त होने तक उसने छह विकेट खोकर 172 रन बनाए। 
         
विराट ने मैच समाप्ति के बाद कहा, अपने खेल को लेकर नई चीजों के बारे में जानने का यह अच्छा मौका है। हम पहले और दूसरे दिन और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं कर सके। इसके अलावा हमने पांच कैच भी छोड़े और कई गलतियां कीं। मुझे लगता है कि आगे के लिए हमें इन गलतियों से सबक लेना होगा।        
            
इंग्लैंड की टीम बंगलादेश में अपना आखिरी टेस्ट हारकर और सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेलकर भारत आई थी लेकिन इस मैच में उसने बल्ले और गेंद से अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सीरीज के अगले मैचों के लिए अपना मनोबल ऊंचा कर लिया।
         
कप्तान ने कहा, इंग्लैंड ऐसी टीम है जिसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मैच में आखिरी दिन हमने अच्छा खेल दिखाया लेकिन कुछ विभागों में सुधार करने की जरुरत है। मेहमान टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाए रखा। खेल में जो कुछ भी हुआ उसे हमें स्वीकार करके आगामी मैचों के लिए खुद को तैयार रखना होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड में 7.8 तीव्रता का भूकंप