गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, ICC ODI Rankings
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जून 2017 (20:08 IST)

आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली बने नंबर वन

आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली बने नंबर वन - Virat Kohli, ICC ODI Rankings
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
     
विराट जब चैंपियंस ट्रॉफी में उतरे थे तब वह शीर्ष रैंकिंग के डीविलियर्स से 22 अंक पीछे थे लेकिन उन्होंने डीविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर शीर्ष बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया।
   
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजलवुड अपने करियर में पहली बार एकदिवसीय गेंदबाजों में नंबर एक बन गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने पिछले महीने हासिल किया अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है और वह अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः नाबाद 81 और 76 रन की जबरदस्त पारियां खेलीं जिसकी बदौलत वह नंबर वन बन गए। डीविलियर्स इस वर्ष मार्च में नंबर एक बने थे। विराट थोड़े समय के लिए जनवरी में नंबर वन बने थे।
 
भारतीय कप्तान के पास इस समय वॉर्नर पर एक अंक की बढ़त है। डीविलियर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में 4, 0 और 16 के निराशाजनक स्कोर बनाए थे। डीविलियर्स दो स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं और दूसरे स्थान के वॉर्नर से 14 अंक पीछे हैं।  इंग्लैंड के जो रुट चौथे  और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन पांचवें स्थान पर हैं।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैचों में नौ विकेट लेने वाले हैज़लवुड अक्टूबर 2015 में मिशेल स्टार्क के बाद गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने अपना दूसरा और स्टार्क ने तीसरा स्थान बरक़रार रखा है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान 18 स्थान की लम्बी छलांग लगाकर सांतवें स्थान पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्वंटी 20 में द.अफ्रीका की कप्तानी करेंगे डीविलियर्स