गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017 AB de Villiers
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 13 जून 2017 (20:57 IST)

ट्वंटी 20 में द.अफ्रीका की कप्तानी करेंगे डीविलियर्स

ट्वंटी 20 में द.अफ्रीका की कप्तानी करेंगे डीविलियर्स - Champions Trophy 2017 AB de Villiers
लंदन। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज में कप्तानी का भार एबी डीविलियर्स के कंधों पर रहेगा।
       
चैंपियंस ट्रॉफी के बाहर होने के बाद डीविलियर्स की कप्तानी को लेकर काफी सवाल उठाये जा रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज में डीविलियर्स को कप्तानी सौंपी गई है जो फाफ डू प्लेसिस की जगह कप्तानी संभालेंगे। डू प्लेसिस अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर स्वदेश लौट गए हैं। 
        
दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज के लिए अपनी पहली पसंद पांच खिलाड़ियों डू प्लेसिस, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, क्विंटन डी काक और कैगिसो रबादा को विश्राम दिया है जबकि टीम में एकमात्र नया चेहरा ड्वेन प्रिटोरियस हैं।
       
सीरीज का पहला मैच 21 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 जून को टांटन में और तीसरा मैच 25 जून को कार्डिफ में होगा। दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज छह जुलाई से शुरू होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में भूस्खलन से 137 लोगों की मौत