गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (14:57 IST)

विराट कोहली इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ के सामने होते हैं नर्वस

विराट कोहली इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ के सामने होते हैं नर्वस | Virat Kohli
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली को मौजूदा समय का दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज कहा जाता है और अगर कोहली किसी गेंदबाज़ की प्रशंसा कर दें तो निश्चित ही उसमें कोई खास बात होगी। 
 
बॉलीवुड स्‍टार आमिर खान के साथ एक टीवी शो में विराट ने पाकिस्‍तानी के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर को ऐसा ही गेंदबाज़ बताया। आमिर खान ने पूछा था कि क्‍या आप किसी गेंदबाज़ के सामने नर्वस होते हैं? तो विराट का सीधा जवाब था, पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद आमिर।
  
कोहली ने कहा, मोहम्मद आमिर इस समय दुनिया के शीर्ष दो या तीन गेंदबाजों में से हैं। मैंने अपने करियर में जिन गेंदबाजों का सामना किया, उनमें आमिर सबसे मुश्किल गेंदबाजों में से एक हैं। उनका सामना करते हुए आपको टॉप स्‍तर का खेल दिखाना होता है वरना आप आउट हो सकते हैं। इस टीवी शो का प्रसारण रविवार को हुआ। गौरतलब है कि क्रिकेट मैदान पर विराट और आमिर के बीच कई बार 'मुकाबला' हो चुका है। इसमें कभी विराट की बल्‍लेबाजी भारी पड़ी है तो कभी आमिर की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया है।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कोहली को पाकिस्‍तान के आमिर ने ही आउट किया था। 28 वर्षीय कोहली इससे पहले भी मोहम्‍मद आमिर की तारीफ कर चुके हैं। टी 20 वर्ल्‍डकप 2016 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के पहले उन्‍होंने इस 25 वर्षीय गेंदबाज को एक बल्‍ला भी भेंट किया था।
 
मोहम्‍मद आमिर ने पांच वर्ष का प्रतिबंध झेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। आमिर ने अब तक 30 टेस्‍ट मैच खेले हैं और 95 विकेट हासिल किए हैं। 36 वनडे मैचों में उन्होंने 27.41 के औसत से 55 विकेट लिए हैं। 
ये भी पढ़ें
होंडुरास के खिलाफ ब्राजील का पलड़ा भारी