शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, fitness, gym
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (19:14 IST)

विराट कोहली फिटनेस को लेकर जिम में बहा रहे हैं पसीना

विराट कोहली फिटनेस को लेकर जिम में बहा रहे हैं पसीना - Virat Kohli, fitness, gym
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद को फिट बनाने के लिए घंटों जिम में समय बिता रहे हैं। विराट उम्दा बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही वे अपनी फिटनेस से भी साथी खिलाड़ियों को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। 
दरअसल टीम के नए कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट का इस बात पर जोर है कि फिटनेस से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और जो खुद को फिट नहीं साबित कर पाएगा उसका टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा।
                
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने टि्वटर अकाउंट पर टीम इंडिया के जिम में अभ्यास करने के कुछ वीडियो अपलोड किए हैं, जिसमें कप्तान विराट के अलावा शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार फिटनेस कोच शंकर बासु की देखरेख में फिटनेस की बारीकियां सीख रहे हैं। 
               
वीडियो में विराट पूरी तन्मयता से बासु के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं जबकि उनके टीम साथी भी अपने कप्तान का अनुसरण कर रहे हैं। बासु आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के फिटनेस कोच बनाए गए थे और टीम इंडिया वहां उपविजेता बनी थी। बासु ने कहा था कि वे टीम इंडिया का फिटनेस स्तर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
               
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। इससे पहले वह टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कर्टली एम्ब्रोस ने विंडीज टीम को बताया 'बकवास'