• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, cricket stars, cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (18:15 IST)

अपनी 'इमेज' बदलने मैंने बहुत मेहनत की : कोहली

अपनी 'इमेज' बदलने मैंने बहुत मेहनत की : कोहली - Virat Kohli, cricket stars, cricket
नई दिल्ली। भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का कहना है कि उन्होंने क्रिकेट फील्ड के भीतर और बाहर ईमानदार होना सीख लिया है, जिसकी वजह से लोगों का और उनके प्रशंसकों के नजरिए में उनके प्रति काफी बदलाव आया है।
कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे फैंस जानते है कि मैंने हमेशा से ही सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श माना है इसमें कोई दो राय नहीं है। मेरी कोशिश रहती थी कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं और इसी बीच जब मेरे प्रशंसकों की संख्या में इजाफा हो रहा था तो कई बार मैं काफी परेशान हो जाता था क्योंकि लोगों के बीच मेरी अलग तरह की इमेज बन गई थी, जो मैं नहीं था।
 
मेरा परिवार, मेरे दोस्त जानते हैं कि मैं ऐसा नहीं था जैसी मेरी इमेज बनाई जा रही थी। मैंने अपनी इस इमेज को बदलने के लिए काफी मेहनत की है। समय के साथ साथ मैंने ईमानदार रहना सीख लिया है और अब मैं केवल अपने काम के प्रति ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं।
 
27 साल के कोहली अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। हाल ही में टी20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने वाले और आईपीएल में एक शतक लगाकर रनों की दौड़ में सबसे आगे चलने वाले कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर आप क्रिकेट की पिच पर भी वैसे ही हैं जैसे आप अपने वास्तविक जीवन में है और पूरी लगन के साथ केवल अपने खेल पर ध्यान देते हैं तो आपके फैंस भी आपके साथ कनेक्ट करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब मैं खुश हूं कि लोगों ने मुझे अपनाया है और इस बात की भी संतुष्टि है कि मैं अपने प्रति लोगों का रवैया बदलने में कामयाब रहा। समय के साथ साथ आप यह जान लेते हैं कि अगर आप अपने खेल के प्रति ईमानदार हैं तो फिर कोई चीज मायने नहीं रखती है।
ये भी पढ़ें
आईपीएल : रैना की लायंस से दिल्ली के दिल वालों की जंग