विराट कोहली की गर्दन में मोच, नहीं खेल सकेंगे ज्यादा काउंटी मैच
नई दिल्ली। थकान और चोट के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली सर्रे के लिए काउंटी सत्र में कुछ ही मैच खेल सकेंगे। कोहली के अस्पताल में नजर आने से उनकी चोट को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थीं।
कोहली चेकअप के लिए मुंबई के एक अस्पताल गए थे जिसके बाद खबरें आई थीं कि उन्हें स्लिप डिस्क हो गया है और वे भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने हालांकि स्पष्ट किया कि उनकी गर्दन में मोच है और उन्हें स्लिप डिस्क नहीं हुआ है।
अधिकारी ने कहा, विराट के साथ थकान का मसला है, लेकिन यह कार्यभार प्रबंधन की बात है। स्लिप डिस्क नहीं हुआ है। हम उनके कार्यभार पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा, हम देख रहे हैं कि काउंटी सत्र में उन पर ज्यादा भार नहीं पड़े। वे दो चार दिवसीय मैच खेलेंगे लेकिन 50 ओवरों वाले 'रॉयल लंदन कप' के पांच मैच नहीं खेलेंगे।
स्लिप डिस्क के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा, विराट ने कल ही सरकार के फिटनेस चैलेंज के तहत अपना फिटनेस वीडियो डाला है और वह वीडियो कल ही बनाया गया है। कोहली को खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस मुहिम 'हम फिट तो इंडिया फिट' में टैग किया था।
इसके जवाब में कोहली ने जिम में वर्जिश करते हुए अपना फिटनेस वीडियो डाला था। यह पूछने पर कि वे खार के एक अस्पताल में रीढ़ की हड्डी के डॉक्टर के पास क्यों गए थे, अधिकारी ने कहा, विराट को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में गर्दन में मोच आई थी। दर्द कम हो गया था लेकिन वे एहतियात के तौर पर चेकअप के लिए गए थे।
कोहली ने जून 2017 से अब तक नौ टेस्ट, 29 वनडे और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके अलावा इस सत्र में आईपीएल के 14 मैच भी उन्होंने खेले। (भाषा)