• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Australian cricketer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 मार्च 2017 (20:21 IST)

विराट बोले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब दोस्त नहीं...

विराट बोले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब दोस्त नहीं... - Virat Kohli, Australian cricketer
धर्मशाला। मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में मैदान के भीतर और बाहर निशाना बनाए गए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि अब वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपना दोस्त नहीं मानते।
 
‘डीआरएस ब्रेन फेड’ प्रकरण के बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लगभग धोखेबाज कह डाला था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों के साथ उनके मीडिया ने भी भारतीय कप्तान को निशाना बनाया। यहां तक कि उनकी तुलना अमेरिका के विवादित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गई।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने ताना कसते हुए रेडियो पर कहा कि कोहली को शायद ‘सॉरी’ शब्द की स्पेलिंग नहीं पता।
 
यह पूछने पर कि क्या वे ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी भी दोस्त मानते हैं, कोहली ने कहा, नहीं। अब हालात बदल गए हैं। बिलकुल बदल गए हैं। जैसे कि मैंने कहा कि तनाव के दौरान आप प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित किया। उन्होंने कहा, पहले टेस्ट से पूर्व मैंने जो कहा, मुझे गलत साबित कर दिया गया और अब मैं दोबारा वह नहीं कहूंगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मेसी पर चार अंतरराष्ट्रीय मैचों का प्रतिबंध