शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मार्च 2017 (18:48 IST)

विराट और मेरी कप्तानी शैली अलग-अलग है : अजिंक्‍य रहाणे

विराट और मेरी कप्तानी शैली अलग-अलग है : अजिंक्‍य रहाणे - Virat Kohli, Ajinkya Rahane
नई दिल्ली। धर्मशाला में चौथे और आखिरी टेस्ट में पहली बार कप्तानी संभालकर भारत को सीरीज जीत दिलाने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का कहना है कि उनकी और नियमित कप्तान विराट कोहली की शैली बिलकुल अलग-अलग है।
 
रहाणे ने उनकी आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गौरवपूर्ण क्षण था, हालांकि मुझे विराट के चोटिल होने के कारण कप्तानी करने का मौका मिला था। विराट एक जबरदस्त कप्तान हैं लेकिन उनकी और मेरी कप्तानी शैली बिलकुल अलग-अलग है। जहां मैं शांत रहता हूं वहीं विराट अपने आक्रामक रवैए को जाहिर करने से नहीं चूकते। लेकिन यही हमारी खासियत है और इसमें हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर आता है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे कप्तानी करने का एक अवसर मिला जिसमें मैंने टीम को जीत भी दिलाई। लेकिन हमारे कप्तान विराट हैं, जो इस खेल के सबसे बेहतर बल्लेबाज होने के साथ-साथ देश के लिए खेल के सबसे बड़े राजदूत भी हैं। 
 
रहाणे के साथ उनकी आईपीएल टीम पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ भी मौजूद थे। स्मिथ ने विराट और रहाणे की कप्तानी पर एक बार फिर कहा कि विराट अपनी भावनाओं को पूरी दुनिया के सामने दिखाते हैं लेकिन रहाणे बड़े ही शांत ढंग से खेलते हैं।
 
बल्लेबाज ने कहा कि हमारी टेस्ट सीरीज शानदार रही और जीत के साथ हमने घरेलू सत्र का समापन भी किया। मुझे खुशी है कि मैंने इस जीत में अपना योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अच्छा खेली लेकिन आखिरी टेस्ट में हमने बेहतर खेल दिखाया।
 
टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भिड़ंत और अब ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में पुणे की आईपीएल टीम में खेलने के मुद्दे पर रहाणे ने कूटनीतिक अंदाज में कहा कि मेरा मानना है कि मैदान में जो कुछ हुआ वह मैदान पर ही रह गया, अब हमारा पूरा ध्यान आईपीएल पर लगा है और हमारी कोशिश रहेगी कि इस टूर्नामेंट में हम अच्छा प्रदर्शन करें।
 
महेंद्र सिंह धोनी को पुणे टीम की कप्तानी के मुद्दे पर रहाणे ने कहा कि धोनी इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि हम सभी मैदान में उनसे प्रेरणा लेते हैं और हर बार उनसे सीखने की कोशिश करते हैं कि वे परिस्थितियों को इतना बेहतर ढंग से कैसे समझ लेते हैं। मेरा मानना है कि कप्तान कोई भी हो, हर खिलाड़ी से कुछ न कुछ सीखा जाता है। मैं जब भी उनसे मिलता हूं तो कुछ नया ही सीखता हूं। इस बार भी आईपीएल में माही भाई से जरूर कुछ सीखने को मिलेगा।
 
आईपीएल के बाद जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में पूछने पर रहाणे ने कहा कि मैं एक समय एक ही चीज पर ध्यान लगाता हूं। जब हम टेस्ट सीरीज खेल रहे थे तो मेरा ध्यान सिर्फ उस सीरीज पर था। अब जब वह सीरीज समाप्त हो चुकी है तो मेरा ध्यान आईपीएल पर लग गया है कि हमें इस बार इसमें अच्छा प्रदर्शन करना है। जब आईपीएल का सत्र समाप्त होगा तभी जाकर मैं चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में सोचूंगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टेस्ट मैच में गालियां बकने वाले स्मिथ ने गिरगिट की तरह रंग बदला...