• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli advances into the top five of ODI batsmen ranking
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (15:12 IST)

नाबाद शतक से विराट कोहली वनडे रैंकिंग के टॉप 5 में शुमार, इस कीवी को पछाडा़

शुभमन गिल ने नंबर 1 पर मजबूत

नाबाद शतक से विराट कोहली वनडे रैंकिंग के टॉप 5 में शुमार, इस कीवी को पछाडा़ - Virat Kohli advances into the top five of ODI batsmen ranking
चैंपियंस ट्राफी में अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।पिछले सप्ताह दुबई में खेले गए ग्रुप ए मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले गिल को 21 रेटिंग अंक मिले हैं और वह 817 रेटिंग अंक पर पहुंच गए हैं, जिससे दूसरे स्थान पर मौजूद बाबर आजम के साथ उनका अंतर 23 से बढ़कर 47 अंक हो गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की नाबाद 100 रन की पारी ने उन्हें न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल को पछाड़कर पांचवें स्थान पर लाने में मदद की है, जबकि केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 41 रन बनाने के बाद दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग (आठ पायदान ऊपर 14वें स्थान पर) और टॉम लैथम (11 पायदान ऊपर 30वें स्थान पर) पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने के बाद आगे बढ़ गए हैं, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ रचिन रवींद्र के शतक ने उन्हें 18 पायदान ऊपर उठाकर 24वें स्थान पर पहुंचा दिया है। ग्लेन फिलिप्स 12 स्थान ऊपर 28वें स्थान पर पहुंचने वाले एक और कीवी बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी (चार पायदान ऊपर 50वें) और जोश इंग्लिस (18 पायदान ऊपर 81वें), बांग्लादेश के तौहीद हृदोय (18 पायदान ऊपर 64वें) और जेकर अली (64 पायदान ऊपर 94वें) शामिल हैं।गेंदबाजी रैंकिंग में, केशव महाराज और मैट हेनरी शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं, जबकि ग्रुप बी के रोमांचक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट लेने के बाद एडम ज़म्पा 10वें स्थान पर आ गए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ 36 रन देकर तीन विकेट लेने वाले कैगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज को चार पायदान ऊपर उठाकर 16वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट लेकर उन्हें 31 पायदान ऊपर 26वें स्थान पर पहुंचाने में मदद की है।बांग्लादेश के तस्कीन अहमद (छह पायदान ऊपर 30वें), पाकिस्तान के अबरार अहमद (26 पायदान ऊपर 49वें) और भारत के हार्दिक पंड्या (13 पायदान ऊपर 63वें) गेंदबाजी रैंकिंग में महत्वपूर्ण बदलाव करने वालों में शामिल हैं।(एजेंसी)