• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, AB de Villiers, Champions Trophy
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2017 (22:36 IST)

कोहली बेहतरीन और बड़े दिल वाला खिलाड़ी : डिविलियर्स

कोहली बेहतरीन और बड़े दिल वाला खिलाड़ी : डिविलियर्स - Virat Kohli, AB de Villiers, Champions Trophy
लंदन। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक अच्छा और बड़े दिल वाला इंसान करार दिया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंन्स ट्रॉफी में कल होने वाले महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर डिविलियर्स ने पत्रकारों से कहा कि मेरी उनके (कोहली) बारे में राय बहुत सरल है।

उन्होंने कहा कि वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं। हम पिछले कुछ वर्षों से बेंगलूर के लिए साथ में खेलते रहे हैं। मैदान के बाद मैं उनका और अधिक सम्मान करता हूं। वह एक अच्छा और बड़े दिल वाला इंसान है। वह जिस तरह से क्रिकेट खेलता है वह मुझे पसंद है।
 
उन्होंने कहा कि वे बहुत प्रतिस्पर्धी है। वह हमेशा शीर्ष पर रहना चाहता है। मैं भी अपनी क्रिकेट के साथ ऐसा रवैया अपनाता हूं। मैं टीम की जीत में योगदान देना चाहता हूं। वह शीर्ष स्तर का खिलाड़ी है। जब वह लय में होता है तो उसे रोकना मुश्किल होता है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि उनकी रणनीति कोहली को पारी के शुरू में ही आउट करना है। 
 
उन्होंने कहा कि इसलिए हमारी रणनीति किसी भी अन्य विश्वस्तरीय बल्लेबाज की तरह उन्हें भी उनकी पारी के शुरू में ही आउट करना होगा। अगर आप उसे जल्दी आउट नहीं कर पाए तो वह नुकसान पहुंचा सकता है। वह आपको वास्तव में नुकसान पहुंचा सकता है। आपकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा सकता है और आपसे मैच छीन सकता है।  
 
डिविलियर्स ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कल आर. अश्विन खेलेंगे क्योंकि उनकी लाइनअप में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि यह असल में परिस्थितियों पर निर्भर करता है। मुझे कल उसके अंतिम एकादश में शामिल होने की उम्मीद है और हम इसके लिए तैयार हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
येलेना ओस्टोपेंको ने जीता फ्रेंच ओपन खिताब