गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat and Anushka will support in the fight against the Covid-19 pandemic
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (16:33 IST)

Covid-19 महामारी के खिलाफ लडाई में समर्थन देंगे विराट और अनुष्का

Covid-19 महामारी के खिलाफ लडाई में समर्थन देंगे विराट और अनुष्का - Virat and Anushka will support in the fight against the Covid-19 pandemic
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बालीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता करने का वादा किया।

कोहली सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लोगों को लगातार सामाजिक दूरी बनाने का पालन करने की सलाह दे रहे है। उन्होंने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की। कोहली ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह कितनी राशि दान करेंगे।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘अनुष्का और मैं पीएम-केयर्स कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में अपना योगदान दे रहे हैं। इतने लोगों की पीड़ा को देख कर हमारा दिल पसीज रहा है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों के दर्द को कम करने में मदद करेगा।’
 
दुनिया भर में इस बीमारी से 34,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में कई खिलाड़ियों ने आर्थिक योगदान दिया है। पिछले सप्ताह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए जबकि क्रिकेटर सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए का योगदान दिया था।
 
इस महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पहलवान बजरंग पुनिया, धावक हिमा दास और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल है। बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।
ये भी पढ़ें
Covid-19 : चीन के लॉकडाउन के कारण फंसे पॉलिन्हो सहित कई फुटबॉलर